Nirjala Ekadashi Ke Upay: निर्जला एकादशी के दिन बस कर लें ये उपाय, कभी नहीं होगी पैसों की कमी
Source:
तुलसी मंजरी चढ़ाएं निर्जला एकादशी के दिन भगवान विष्णु को तुलसी मंजरी जरूर चढ़ाएं। इससे भगवान विष्णु की कृपा बरसेगी और देवी लक्ष्मी आपके घर आएंगी।
Source:
लक्ष्मी सूक्त का पाठ करें: निर्जला एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद सूर्योदय के समय लक्ष्मी सूक्त और श्री सूक्त का पाठ करना शुभ माना जाता है। इससे आर्थिक संकट दूर हो सकता है।
Source:
देवी लक्ष्मी और विष्णु का करें अभिषेक: अगर आप अपने जीवन में आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे हैं तो आपको निर्जला एकादशी का व्रत करते समय देवी लक्ष्मी और विष्णु का विशेष अभिषेक करना चाहिए। इसके लिए कच्चे दूध और केसर का प्रयोग करें।
Source:
अपने पर्स में चांदी का सिक्का रखें निर्जला एकादशी पर देवी लक्ष्मी की कृपा पाने का एक तरीका यह है कि निर्जला एकादशी की सुबह पूजा के बाद देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु को एक चांदी का सिक्का चढ़ाएं। बाद में इसे अपने पर्स में रख लें।
Source:
अशोक वृक्ष की जड़ें तिजोरी में रखें। निर्जला एकादशी के दिन अशोक वृक्ष की जड़ को तिजोरी में रखें। यह धन्य है.
Source:
Thanks For Reading!
Vastu Tips: घर के किस दिशा में रखनी चाहिए अलमारी? गलत हुई तो खाली रहेगी तिजोरी, जान लें सही स्थान
Find Out More
Find Out More
Opening
/webstories/health/Vastu-Tips--घर-के-किस-दिशा-में-रखनी-चाहिए-अलमारी-गलत-हुई-तो-खाली-रहेगी-तिजोरी -जान-लें-सही-स्थान/41